भारत बचाओ आंदोलन ने दर्जनों लोगों के बीच बांटे कंबल
Patamda: भारत बचाओ आंदोलन के बैनर तले राजीव दीक्षित की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्येश्य से रविवार को पटमदा के राखडीह गांव में 60 बुजुर्ग पुरूष महिलाओं के बीच में ठंड से बचाव हेतु कंबलों का वितरण समाजसेवी प्रवीण जग्गी और नवल खेमका ने किया।
कार्यक्रम का आयोजन प्रगतिशिल किसान श्रीमंत कुमार मिश्रा के सहयोग से किया गया। मौके पर मुख्य रूप से जमशेदपुर से एसबीआई मैनेजर चन्द्र भूषण, ओम प्रकाश मुनका, गुंजन भारती और योगगुरु अरविन्द मौजूद थे।