सीओ ने अवैध पत्थर खनन रोकने को की कार्रवाई, जेसीबी से ट्रेंच खुदवाया
Patamda : जिले के उपायुक्त अनन्य मित्तल द्वारा वीसी के माध्यम से गुरुवार को जिले के टास्क फोर्स टीम को दिए गए निर्देश के बाद पटमदा के अंचलाधिकारी, कमलपुर व पटमदा के थाना प्रभारी शुक्रवार की सुबह से ही रेस दिखे। पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत बामनी मौजा के ठनठनी घाटी के आसपास आए दिन पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध रूप से चोरी छुपे किए जा रहे पत्थर खनन की सूचना पर शुक्रवार को सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास एवं पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत के संयुक्त तत्वावधान में छापेमारी अभियान चलाया गया।
इस दौरान कहीं कोई अवैध खनन करते नहीं पाए जाने पर खनन कार्य को रोकने के लिए खदान के आसपास रास्ते में जेसीबी से ट्रेंच खुदवाया गया। सीओ ने बताया कि पटमदा के गाड़ीग्राम क्षेत्र में 4 से 5 पत्थर क्रशर मशीन वैध रूप से चलाए जाते हैं, जो लाइसेंसी है। मगर उन क्रशर मशीन मालिकों के पास अपना कोई पत्थर खदान नहीं है, इसके बाद भी धड़ल्ले से क्रशर मशीन का संचालन जारी है। उन्होंने बताया कि ठनठनी घाटी के आसपास एवं सिसदा व घोड़ाबांधा क्षेत्र से अवैध रूप से संचालित पत्थर खदान से पत्थर कारोबारियों द्वारा क्रशर मालिकों को पत्थरों की आपूर्ति की जाती है। उन्होंने बताया कि अंचल कर्मचारी एवं सीआई की सूचना पर अवैध रूप से संचालित खदान के खिलाफ कार्रवाई की गई। इस दौरान पत्थर लदे कोई भी ट्रैक्टर नहीं पकड़ाया। सीओ ने थाना प्रभारी को मामले की निगरानी करने का निर्देश दिया। इसके अलावा सीओ ने संबंधित माइनिंग विभाग को मौखिक रूप से मामले की सूचना दी है।