ठंड का असर: गोलकाटा में मनसा मंदिर के पुजारी का निधन
रसराज कुंभकार (फाइल फोटो)।
Patamda: पटमदा के गोलकाटा गांव निवासी रसराज कुंभकार की करीब 83 वर्ष की उम्र में गुरुवार की शाम करीब साढ़े 7 बजे अपने घर में ही ठंड लगने से आकस्मिक निधन हो गया। वह गांव के सार्वजनिक मनसा मंदिर के पुजारी थे और नियमित पूजा भी करते थे।
गांव के शांतिराम कुंभकार ने बताया कि पिछले दो दिनों में बढ़ी कनकनी ठंड की वजह से अचानक गुरुवार की शाम को उनकी तबीयत बिगड़ने लगी और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। जब तक अस्पताल ले जाते घर पर ही उन्होंने दम तोड़ दिया। इससे पूर्व वह बिल्कुल स्वस्थ लग रहे थे और सामान्य अवस्था में खाना-पीना, नहाना ठीक था। उनके निधन से समाज को अपूरणीय क्षति हुई है और क्षेत्र में शोक की लहर है। शुक्रवार की सुबह गांव में ही उनकी पार्थिव शरीर का अंतिम संस्कार कर दिया गया। वह दो पुत्रों का भरा पूरा संसार छोड़ गए हैं। उनके दो पुत्रों में एक पाठक कुंभकार बोड़ाम प्रखंड में पंचायत सचिव हैं एवं जबकि संतोष कुंभकार (मूक बधिर) कृषक हैं। अंतिम संस्कार में काफी संख्या में लोग शामिल हुए।
गौरतलब हो कि पिछले एक माह के दौरान ठंड की वजह से पटमदा, कमलपुर व बोड़ाम थाना क्षेत्र में 100 से अधिक बुजुर्गों की मौत हो चुकी है।