स्कूल से बच्चों को लेकर घर लौट रहा पिता, साकची से तीनों हो गए लापता
(फाइल फोटो)
Jamshedpur: चांडिल थाना क्षेत्र अंतर्गत कपाली पॉलिथीन ग्राउंड के रहने वाले अब्दुल साजिद खान अपने दो बच्चों साहिल और अमन के साथ सोमवार की दोपहर रहस्यमय ढंग से गायब हो गए हैं।
इस संबंध में उनके रिश्तेदार अब्दुल कादिर ने बताया कि दोनों बच्चे मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल, बिष्टुपुर में पढ़ते हैं। पिता अब्दुल साजिद खान दोपहर को छुट्टी के बाद दोनों बच्चों को लेने मोतीलाल नेहरू पब्लिक स्कूल गए, उन्हें पिक करने के बाद घर की तरफ लौटने लगे। इसी दरमियान कोर्ट रोड स्थित महाराणा प्रताप चौक के सामने तीनों गन्ने का जूस पिया और उसके बाद से इनका फोन बंद आ रहा है। शाम 7 बजे तक पिता और बच्चों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिलने से परिजन काफी परेशान हैं।
उन्होंने लोगों से अपील किया है कि अगर किसी को भी जानकारी मिले तो इस नंबर पर संपर्क करते हुए उनकी मदद कर सकते हैं। (फोन नंबर 7004577024)