देश बांदना के मौके पर फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित, विजेता बाबनीडीह टीम को महाबीर मुर्मू ने किया पुरस्कृत
Patamda: सोमवार को जमशेदपुर प्रखंड अंतर्गत डालापानी नारगा देश बांदना सोहराय पर्व के शुभ अवसर पर एसीए डालापानी की ओर से 64 वें दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में जुगसलाई विधानसभा के बतौर विधायक प्रतिनिधि झारखंड मुक्ति मोर्चा नेता के युवा नेता महाबीर मुर्मू उपस्थित हुए। इसमें कुल 32 टीमों ने भाग लिया।
फाइनल मैच पीआरएमसी बाबनीडीह बनाम कैटेच कोड़ा के बीच खेला गया। खेल के दौरान दस मिनट में ही की कैटेच कोड़ा टीम के खिलाड़ियों ने गोल दागकर अपने टीम को बढ़त दिलाई उसके तुंरत दो मिनट बाद बाबनीडीह टीम ने गोल दागकर अपनी टीम को बराबरी में लेकर आई। खेल की समाप्ति दोनों टीमों के 1–1 की बराबरी पर हुई। इसके बाद दोनों टीमों को 5–5 पेनल्टी शॉर्ट का मौका दिया गया लेकिन पेनल्टी शॉर्ट में भी दोनों बराबरी पर रहे। टॉस द्वारा फाइनल मैच का फैसला किया गया कि जिसमें बाबनीडीह टीम विजेता घोषित किए गए। मुख्य अतिथि ने विजेता टीम को पुरस्कृत किया। मौके पर मुख्य महाबीर मुर्मू ने कहा कि राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय में फुटबॉल के साथ-साथ अन्य खेलों में झारखंड के खिलाड़ियों का बहुत योगदान रहा है । लेकिन खासकर झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के प्रति काफी लगाव है इसलिए हर गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
मौके पर पप्पू उपाध्याय, नमिता महतो, पंचायत समिति सदस्य, दुर्गा प्रसाद हांसदा, मनोज तांती, तिबूराम मुर्मू, बंगाल सोरेन, बिपिन मुर्मू, परेश सिंह, बिरेन सिंह, हरिपदो सिंह, संतोष महतो एवं क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।