पत्थर खदान में हो रही ब्लास्टिंग से मकान क्षतिग्रस्त, विरोध में लायाडीह के ग्रामीणों ने काटा रास्ता
Patamda : पटमदा के कमलपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चिरुडीह गांव के लायाडीह टोले में बुधवार की रात को पत्थर खदान में हुई ब्लास्टिंग से पत्थर गांव के अंदर घुस गया। खदान से करीब 200 मीटर दूर एक पारा शिक्षक गिरेंद्र नाथ मुर्मू के घर की छत पर पत्थरों के गिरने से एस्बेस्टस क्षतिग्रस्त हो गया। जबकि इस घटना में परिवार के लोग बाल-बाल बच गए। इसके विरोध में एकजुट ग्रामीणों ने उग्र होकर गुरुवार की देर शाम खदान से बाहर पत्थर निकालने वाले रास्ते को काटकर वाहनों का आवागमन बंद करा दिया। ग्रामीणों द्वारा रास्ते काटे जाने से शुक्रवार को दिनभर वाहनों का आवागमन बाधित रहा।
मामले की सूचना पाकर मौके पर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर दल बल के साथ पहुंचे एवं ग्रामीणों को काफी समझाया। ग्रामीणों की एक ही मांग थी कि क्षेत्र में खदान चलने नहीं दिया जाएगा। जबकि थाना प्रभारी का कहना था कि उस क्षेत्र में संबंधित विभाग द्वारा तीन-तीन खदानें स्वीकृत हैं एवं सभी को ब्लास्टिंग किए जाने की अनुमति भी मिली हुई है। घंटों हुई बहस के दौरान जब ग्रामीणों ने थाना प्रभारी की बात मानने से इंकार कर दिया तो थाना प्रभारी ने ग्रामीणों द्वारा खोदे गए सड़क को मिट्टी से भरवा दिया ताकि वाहनों का आवागमन हो सके। हालांकि इसके बाद भी ग्रामीणों द्वारा पत्थर खदानों से चलने वाली वाहनों के परिचालन पर रोक लगा रहा। इस दौरान दिलीप मुर्मू, ममता मुर्मू, विभूति मुर्मू समेत कई ग्रामीण मौजूद थे।