कमलपुर पंचायत टीबी मुक्त घोषित, उपायुक्त ने मुखिया को किया सम्मानित
Patamda : पटमदा प्रखंड अंतर्गत कमलपुर पंचायत समेत जिले के 12 पंचायतों को टीबी मुक्त घोषित किया गया है। सोमवार को जिला समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में पटमदा प्रखंड की कमलपुर पंचायत के मुखिया जामिनी बेसरा समेत सभी मुखियाओं को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने शॉल ओढ़ाकर एवं स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
उपायुक्त ने पंचायत में सरकार की विभिन्न प्रकार की जनकल्याणकारी विकास योजनाओं के क्रियान्वयन एवं सरकारी सेवाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंचाने में परस्पर सहयोग करने की अपील की। इस दौरान जिले के सिविल सर्जन डॉ. साहिर पाल एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।