दिल्ली पहुंचने पर कस्तूरबा विद्यालय पटमदा की बैंड टीम का रक्षा राज्य मंत्री ने किया स्वागत
Patamda: गणतंत्र दिवस के मौके पर परेड के लिए पूर्वी सिंहभूम जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय पटमदा की बैंड टीम का चयन हुआ है। गुरुवार को दिल्ली में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने टीम में शामिल छात्राओं और उनके साथ पहुंची शिक्षिकाओं का अभिनंदन किया। टीम को रक्षा मंत्रालय की ओर से चाय पर चर्चा हेतु आमंत्रित किया गया था। इस दौरान मंत्री ने उन छात्राओं से कहा कि उनसे मिलकर काफी अच्छा लग रहा है क्योंकि वह भी झारखंड से ही आते हैं। उन्होंने छात्राओं से कहा कि आपके बीच मेरे अतिरिक्त निजी सचिव जितेंद्र नाथ महतो भी मौजूद हैं और वह सिर्फ झारखंड नहीं बल्कि आपके क्षेत्र पटमदा से आते हैं। उन्होंने सभी को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप मन लगाकर पढ़ाई करें ताकि उच्च शिक्षा ग्रहण करने के बाद यह मुकाम हासिल कर सके।