पटमदा में नवपत्रिका प्रवेश के साथ हुआ मां दुर्गा का आगमन, महासप्तमी पूजा संपन्न
Patamda: उदया तिथि के अनुसार गुरुवार को अहले सुबह महासप्तमी के मौके पर पटमदा एवं बोड़ाम क्षेत्र के सभी दुर्गा पूजा मंडपों में नव पत्रिका प्रवेश के साथ ही मां दुर्गा का आगमन हुआ। इससे पूर्व 4 बजे क्षेत्र के विभिन्न जलाशयों में शंख व ढाक बजाते हुए पूजा कमेटी घट लाने पहुंचे और सुबह 6 बजे तक मंदिरों में स्थापना की गई। वहीं माता स्वरूप कला बऊ (केले के पौधे) का विधि विधान के साथ पूजन किया गया। इसके बाद सभी पूजा पंडालों व मंदिरों में महासप्तमी पूजा हुई जो साढ़े 11 बजे के बाद संपन्न हो गई। सभी जगहों पर देर रात से महाष्टमी पूजा शुरू होगी जो शुक्रवार की सुबह 7 बजे के बाद समाप्त हो जाएगी।
यहां मुख्य रूप से श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) व बेलटांड़ चौक, पटमदा बाजार, चौरा, घोड़ाबांधा, झुंझका, दगड़ीगोड़ा, चड़कपाथर, बनकुंचिया, बांगुड़दा, गोपालपुर सिंहवाहिनी, लच्छीपुर ऊपर पाड़ा व नामो पाड़ा, काश्मार पुराना व नया, भूनी, भूला पुराना व चांदनी चौक, बाघरा, पोखरिया, मुकरुडीह, पवनपुर, हलुदबनी, बोंटा, पंचमुखी बजरंगबली मंदिर कुलटांड़ आदि जगहों पर मां दुर्गा की आराधना हो रही है।
श्री श्री सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति लावा (बेलटांड़) की कलश यात्रा में मुख्य रूप से पुरोहित श्यामापद मुखर्जी, शुभेंदु मुखर्जी व शक्तिपद मुखर्जी, व्रती शिशुपाल सिंह सरदार, प्रदीप पैड़ा, महानंद दास, ईशान चंद्र गोप, विजय कुमार मंडल, जगदीश प्रसाद मंडल, संजय कुमार दास, मिहिर कुमार प्रमाणिक, महावीर महतो, राजू मंडल, चंद्रमोहन गोराई, प्रवीण मल्लिक, माणिक हालदार, मथुर माझी, शिशुलाल महतो, संतोष कुमार सिंह, रविंद्र नाथ सिंह, रामपद महतो, सोमनाथ मल्लिक, सुभाष दास, मलिंद्र सिंह समेत काफी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।