मासूम वृष्टि महतो के हार्ट के ऑपरेशन के लिए नाम्या स्माईल फाउंडेशन आया आगे
Patamda : पटमदा के बिड़रा पंचायत अंतर्गत बेलडीह गांव के सुभाष महतो की एक साल की मासूम वृष्टि महतो के दिल में छेद है। अत्यंत ही गरीब परिवार के पास बच्ची के इलाज के संसाधन नहीं हैं। बच्ची की तबीयत ख़राब रहने पर बंगाल के पुरुलिया में जांच करवाने पर पता चला कि दिल में छेद है और यथाशीघ्र इलाज की आवश्यकता है। पिता सुभाष महतो ने झामुमो नेता सह पूर्व विधायक कुणाल षाड़ंगी को इस मामले की जानकारी दी। कुणाल षाड़ंगी ने नाम्या स्माईल फाउंडेशन के माध्यम से परिवार की मदद का बीड़ा उठाया है। कुणाल ने पीड़ित परिवार के घर का दौरा भी किया और परिजनों से तमाम जानकारियां एकत्र करके मदद का भरोसा दिलाया।
कुणाल ने आश्वस्त किया कि नाम्या स्माईल फाउंडेशन बच्ची के ऑपरेशन का खर्च उठाएगा। यह ऑपरेशन दिल्ली या कोच्ची के एक प्रतिष्ठित अस्पताल में होगा जहां परिवार के रहने की व्यवस्था भी होगी। कुणाल षड़ंगी ने जिला प्रशासन से आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यों के बेहतर मॉनिटरिंग की मांग की है ताकि समय रहते ऐसे रोगियों की पहचान की जा सके। मौक़े पर विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, सुजीत महतो, विश्वामित्र दास, गंगाधार महतो , रोटरी क्लब ऑफ जमशेदपुर के पूर्व अध्यक्ष ज्ञान तनेजा, कृपासिंधु महतो, इंद्रजीत सिंह व कुमारेश उपाध्याय समेत कई अन्य उपस्थित थे।