सबरों को नहीं मिला दिसंबर का चावल, कैसे मनेगा टुसू का त्योहार?
Gurabanda: मकर संक्रांति व टुसू पर्व को अब कुछ ही दिन बचे हैं लेकिन आदिम जनजाति सबर समुदाय के लोगों को दिसंबर महीने का चावल नहीं मिला। जबकि डाकिया योजना के तहत हर महीने आदिम जनजाति समुदाय के घरों तक चावल पहुंचाने का प्रावधान है। इस मुद्दे को लेकर गुरुवार को गुड़ाबांदा के प्रभारी आपूर्ति पदाधिकारी से मिलने प्रखंड कार्यालय पहुंचे झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष रवींद्र नाथ महतो ने उनकी अनुपस्थिति में अंचल निरीक्षक देवदास उपाध्याय और गोदाम प्रबंधक ललित शर्मा से मिलकर बात की। साथ ही अब तक दिसंबर महीने का चावल बांटने नहीं मिलने का कारण जानना चाहा।
प्रखंड अध्यक्ष ने चेतावानी दी कि मकर संक्रांति के पहले अगर सबरों के बीच चावल नहीं बांटा गया तो इस मुद्दे पर आंदोलन किया जाएगा। मौके पर पार्टी के जिला महासचिव दिनेश महतो, हरिश महतो व बाबकु महतो आदि उपस्थित थे।