दलमा के जंगल से भागकर आया हिरण, बोड़ाम में कुत्तों के हमले में घायल हिरण को ग्रामीणों ने वन विभाग को सौंपा
Patamda: दलमा के जंगल से बुधवार की रात को भटक कर एक नर हिरण गुरुवार की सुबह बोड़ाम बाजार पहुंच गया। अहले सुबह करीब साढ़े 5 बजे बोड़ाम के समीप दिखने से कुत्तों के झुंड ने उसे दौड़ाया तो वहां श्यामापद गोप के आंगन में लगे जाल में वह फंस गया। इसके बाद कुत्तों ने उसपर हमला करते हुए नोचना शुरू किया और घायल कर दिया। आवाज सुनकर घर के बाहर निकले श्यामापद गोप ने कुत्तों से उसे बचाकर सुरक्षित अपने घर में रखा। इस दौरान हिरण के शरीर पर कई जगहों पर जख्म होने की वजह से खून निकल रहा था। गोप ने जड़ी बूटी की दवाई देकर उसे तत्काल राहत पहुंचाई।
इसके बाद इसकी जानकारी बोड़ाम थाना एवं बाद में वन विभाग को दी गई। बोड़ाम थाने के सहायक अवर निरीक्षक मोहम्मद मजीद ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। सूचना पाकर काफी संख्या में ग्रामीण भी हिरण को देखने पहुंचे और पहली बार गांव में हिरण के देखे जाने से लोग तरह तरह के कयास लगाते दिखे। गांव के पुतुल प्रमाणिक ने बताया कि संभवतः दलमा में घूम रहे बाघ की वजह से ही यह हिरण का बच्चा जंगल से भागकर गांव में पहुंच गया था। सुबह करीब 10 बजे पहुंची वन विभाग की टीम ने हिरण को गाड़ी में लादकर ले गई। इस दौरान वन विभाग के कर्मचारियों ने श्यामापद गोप की प्रशंसा की जिन्होंने कुत्तों के झुंड से हिरण को बचाया।