झारोटेफ की प्रांतीय कार्यकारिणी बैठक में शामिल होने जिले की टीम धनबाद रवाना
जमशेदपुर से धनबाद के लिए रवाना होते सदस्यगण।
Patamda: विभिन्न संगठनों का महासंघ झारोटेफ की राज्य कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक शनि-रविवार को धनबाद में द रीट स्काई में आयोजित है। बैठक में शामिल होने के लिए पूर्वी सिंहभूम जिला कमेटी की 12 सदस्यीय टीम जिलाध्यक्ष पंचानन महतो के नेतृत्व में धनबाद के लिए शनिवार को रवाना हुई।
कार्यक्रम में राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. इरफान अंसारी सहित सत्तारुढ़ दल के कई विधायकगण शामिल होंगे जिसकी अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष करेंगे। जिलाध्यक्ष पंचानन महतो ने बताया कि बैठक में मंत्री समेत विधायकगण विभिन्न वर्ग और संवर्ग के कर्मचारियों की समस्याओं से रूबरू होंगे। धनबाद जाने वालों में कोल्हान प्रमंडल के संगठन सचिव दीपंकर महापात्रा, जिला सचिव उत्पल चक्रवर्ती , जिला कोषाध्यक्ष कार्तिक चंद्र गोप, केशव कुमार, महिला प्रकोष्ट की अध्यक्ष अनिता कुमारी, राखी प्रधान, देवाशीष दे, अम्बिका दास, बिक्रम कुमार व विद्युत महतो आदि शामिल हैं।