जेसीईआरटी रांची के टीम ने किया गोबरघुसी स्कूल का औचक निरीक्षण
हर क्षेत्र में निरंतर करें प्रयास तभी होगा सर्वांगीण विकास : गौरव वर्मा
Patamda: पटमदा प्रखंड के उत्क्रमित उच्च विद्यालय गोबरघुसी का जेसीईआरटी रांची की टीम ने गुरुवार को औचक निरीक्षण किया। प्रोजेक्ट इम्पैक्ट के तहत चल रहे विभिन्न गतिविधियों को देखा गया, जिसमें टीम ने अपना संतुष्टि व्यक्त करते हुए कहा कि विद्यालय बहुत अच्छा विकास कर रहा है। कक्षा एक से 10वीं तक के सभी कक्षाओं को देखा गया। छात्रों से सवाल जवाब भी किए गए। छात्रों के जवाब से टीम बहुत खुश हुई। प्रार्थना सभा के दौरान छात्र-छात्राओं की उपस्थिति सही मिली। उन्होंने कहा कि भारी बारिश के बावजूद छात्रों की उपस्थिति सराहनीय है। उन्होंने यह भी कहा कि एक ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय शहरी क्षेत्र के तुलना काफी अच्छा कर रहा है। विद्यालय में भवनों की कमी को देखते हुए उन्होंने कहा कि बहुत जल्द भवन की कमी दूर होगी।
मौके पर जेसीईआरटी के सदस्य गौरव वर्मा, तरूण आनंद, सीआरपी भवतारण सिन्हा, प्रभारी प्रधानाध्यापक उपेंद्र बेसरा, हरप्रीत कौर, अंजू दत्ता, मो. जियाऊल हसन मंसूरी, चन्द्रशेखर आचार्य, सुधांशु महतो, दिनेश कुमार मालाकार, असीम कुमार पाल व सुधांशु शेखर मुदी उपस्थित थे।