बांगुड़दा में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता संपन्न, मेजबान बीएसएनएल का ट्रॉफी पर कब्जा
Patamda : पटमदा प्रखंड के बांगुड़दा क्रिकेट मैदान में तीन दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन सोमवार को हो गया। इसका आयोजन बीएसएनएल क्रिकेट टीम बांगुड़दा की ओर से किया गया था। 16 टीमों के बीच आयोजित प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला बिरखाम क्रिकेट टीम और बीएसएनएल, बांगुड़दा क्रिकेट टीम के बीच हुआ।
विजेता टीम को पुरस्कृत करते थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर।
बीएसएनएल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ओपनर बल्लेबाज मृणाल गोराई की 35 गेंद पर 9 छक्के और 7 चौके की ताबड़तोड़ 91 रन की मदद से निर्धारित 10 ओवर में 3 विकेट पर 130 रन बनाई। जवाबी पारी में बल्लेबाजी करने उतरे बिरखाम टीम के ओपनर बल्लेबाज रशिकांत हांसदा ने 49 रनों की शानदार पारी खेली।लेकिन दीपक की धारदार गेंदबाजी के सामने अपनी टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे और यह टीम 10 ओवर में 8 विकेट पर सिर्फ 89 रन ही बना सकी। बीएसएनएल के गेंदबाज दीपक ने 4 विकेट लिए। 41 रन से फाइनल जीत कर मेजबान बीएसएनएल की टीम चैंपियन बनी। विजेता टीम को 15 हजार और एक ट्रॉफी जबकि उपविजेता बिरखाम को 10 हजार रुपए और एक ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया। सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली बामनी और गोपालपुर की टीम को 5- 5 हजार रुपए और एक -एक ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया।
फाइनल मैच में 91 रन की शानदार पारी खेलने वाले मृणाल गोराई को मैन ऑफ द मैच और पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक 243 रन बनाने के लिए प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चूना गया। आयोजन को सफल बनाने में कमलपुर थाना प्रभारी दीपक कुमार ठाकुर, एसआई पुरुषोत्तम राय बांगर , ग्राम प्रधान अश्विनी सिंह सरदार , बनमाली माझी, आदित्य सिंह, खगेन महतो, नगेंद्र नाथ गोप, सुभाष गोराई, वासुदेव महतो, मनमोहन महतो, केरानी सिंह, अरविंद मिश्रा, प्रदीप भट्ट, प्रभाष महतो, भोलानाथ लोहार , सुधीर चंद्र महतो, प्रदीप महतो, दिलीप सिंह, राजीव कवि, इंद्रजीत दत्त, गौतम गोप, तुहीन मिश्रा, उत्तम महतो व सनत कवि आदि का अहम योगदान रहा।