बामनी में कार के धक्के से बाइक सवार बुजुर्ग समेत दो लोग घायल
Patamda: टाटा-पटमदा मुख्य सड़क पर शुक्रवार की सुबह करीब पौने 10 बजे बामनी गांव के पास एक अज्ञात कार ने बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार दो लोग घायल हो गए।
स्थानीय लोगों के अनुसार पटमदा से जमशेदपुर की ओर जा रही अनियंत्रित कार ने विपरीत दिशा से आ रही बाइक को टक्कर मारी। बाइक पर सवार दोनों पिता-पुत्र थे जो पश्चिम बंगाल के हिंजला गांव निवासी हैं। जमशेदपुर के आजाद बस्ती से सुबह-सुबह अपने घर लौट रहे थे। घटना में बुजुर्ग के सिर पर गंभीर चोट होने की वजह से वह लहूलुहान हो गए। सूचना पाकर पहुंचे समाजसेवी मिहिर कुमार महतो ने घायलों की मदद की और पटमदा पुलिस को सूचित किया। बताते हैं कि घटना में शामिल टाटा नैनो कार के दाहिने हिस्से का शीशा टूट गया है और तेज रफ्तार से उसका चालक जमशेदपुर की ओर ले भागा। इधर घायलों का किसी नर्सिंग होम में इलाज कराया गया।