जमशेदपुर-04 से जिला परिषद का चुनाव जीतीं प्रभावती दत्ता, प्रमिला कर्मकार को 1500 वोटों से हराया

जमशेदपुर-04 से जिला परिषद का चुनाव जीतीं प्रभावती दत्ता, प्रमिला कर्मकार को 1500 वोटों से हराया

Patamda: जमशेदपुर-04 जिला परिषद सीट पर चौथे चरण में हुए चुनाव के बाद शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक मतगणना हुई। जिसमें सभी 8 पंचायतों का परिणाम सामने आ गया है। इसमें निवर्तमान जिला पार्षद सह झामुमो नेता पिन्टू दत्ता की पत्नी श्रीमती प्रभावती दत्ता को 6638 वोट प्राप्त हुए हैं। उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी प्रमिला कर्मकार (पति-राजेश कर्मकार)को करीब 1500 मतों के अंतर से हरा दिया। प्रमिला कर्मकार को 5138 वोट प्राप्त हुए हैं। तीसरे स्थान पर कड़ाकर गौड़ की पत्नी कादम्बनी गोप रही, उन्हें 4895 वोट मिले। जिला परिषद-04 क्षेत्र में लुआबासा, हुरलुंग, देवघर, पलाशबनी, बड़ाबांकी, दलदली, बेलाजुड़ी व बेको पंचायत आता है। इसमें एनएच 33 के किनारे बसे 6 पंचायत एमजीएम थाना क्षेत्र में जबकि दो पंचायत लुआबासा व हुरलुंग स्वर्णरेखा नदी के उस पार बिरसानगर थाना क्षेत्र में आता है। चुनाव परिणाम की घोषणा होते ही प्रभावती दत्ता के समर्थकों में जश्न का माहौल है और क्षेत्र में जमकर आतिशबाजी होने लगी है। इस सीट पर राज्य सरकार के मंत्री चम्पई सोरेन, घाटशिला विधायक सह झामुमो के पूर्वी सिंहभूम जिलाध्यक्ष रामदास सोरेन एवं स्थानीय विधायक मंगल कालिंदी के अलावे जमशेदपुर के सांसद विद्युत वरण महतो समेत भाजपा के कई नेताओं की नजर थी। गौरतलब हो कि 2015 के चुनाव में जीतकर जिला पार्षद बने पिन्टू दत्ता ने अपनी सक्रियता एवं समाजसेवी के कार्यों के बदौलत क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई थी। उन्होंने कोरोना महामारी के कारण हुए लॉकडाउन के दौरान भी जरूरतमंदों को राशन सामग्री पहुंचाने से लेकर लोगों के बीच खिचड़ी का वितरण, जाड़े में कंबलों का वितरण समेत कई उल्लेखनीय कार्य किया है। इस बार यह सीट महिला आरक्षित होने की वजह से उन्होंने पत्नी को चुनाव मैदान में उतारा और काफी पहले ही इसकी तैयारी भी शुरू कर दी थी। उन्होंने देवघर पंचायत के भिलाइपहाड़ी हाट मैदान में एक परिचय सभा आयोजित कर पत्नी के चुनाव लड़ने की घोषणा की थी। पिछली बार की तुलना में इस चुनाव में कड़ी टक्कर मिली इसके बावजूद उन्होंने विरोधियों की घेराबंदी को तोड़ते हुए सफलता हासिल की जो उनके कुशल नेतृत्व का ही परिणाम है। क्योंकि पिछले चुनाव में पंसस प्रत्याशी रहे कड़ाकर गौड़ का पूर्ण समर्थन मिला था जबकि बाद में दोनों के बीच दूरियां बढ़ी और दोनों एक-दूसरे के खिलाफ चुनाव मैदान में खड़े नजर आए। मतदान की तिथि के पूर्व स्थानीय विधायक सह सचेतक मंगल कालिंदी के आप्त सचिव राइमूल बानरा ने पिन्टू दत्ता के खिलाफ एमजीएम थाना में मारपीट व गाली गलौज करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराया है।

Spread the love