नक्सलियों से बचने के लिए जिस गोहन सिंह के घर ली थी शरण, उसी ने की परमेश्वर की हत्या

नक्सलियों से बचने के लिए जिस गोहन सिंह के घर ली थी शरण, उसी ने की परमेश्वर की हत्या

बोड़ाम पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी को भेजा जेल

Patamda: वर्ष 2009 से नक्सलियों के टारगेट में रहे दलमा आंचलिक सुरक्षा समिति के संस्थापक सदस्य परमेश्वर सिंह पिछले पांच सालों से आमझोर गांव के टोला काशीडीह स्थित गोहन सिंह के घर पर रहता था। लेकिन उसे क्या मालूम कि जान बचाने के लिए जिसके घर में शरण लिया है उसी के हाथों से एक दिन मरना होगा। पिछले 2 जून को बोड़ाम थाना क्षेत्र के काशीडीह छागलदह से बरामद परमेश्वर सिंह की लाश के मामले में बोड़ाम पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया है। परमेश्वर सिंह की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि गोहन सिंह ने ही गला दबाकर कर दी थी। आमझोर टोला काशीडीह निवासी गोहन सिंह पेशे से सहायक अध्यापक भी हैं। पुलिस द्वारा उन्हें एक सप्ताह के अंदर कई बार हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की गई थी। वह हर बार इंकार करते हुए घटना में खुद के शामिल नहीं होने की बात कहकर पुलिस को गुमराह करता रहा। लेकिन सोमवार को फिर से पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ किए जाने पर वह पुलिस के सामने टूट गया और सच उगल दिया। उसने पुलिस को बताया कि घटना के दिन दोनों ने शराब पी रखी थी। रात को करीब 2 बजे आमझोर नाला में दोनों के बीच हुई बहसबाजी के बाद परमेश्वर के साथ हाथापाई हुई और मामला बिगड़ने पर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। चूंकि परमेश्वर सिंह ने शराब अधिक पी रखी थी इसलिए वह गोहन सिंह के सामने कमजोर साबित हुआ। फिर नाला से करीब 50 फीट दूर एक बेल के पेड़ पर धोती के सहारे लटका दिया था। कोयरा गांव के जजराडीह टोला निवासी रहे परमेश्वर सिंह पिछले करीब 5 सालों से गोहन सिंह के ही घर पर रहता था। गोहन सिंह ने हत्या के पीछे तर्क दिया कि परमेश्वर हमेशा देर रात घर लौटता था जिसमें उनको दिक्कत होती थी। इस संबंध में 1 साल पहले भी चेतावनी दे चुके थे कि रात को देर से नहीं लौटना है इसके बावजूद सुधार नहीं किया। वहीं पिछले बुधवार को पंचायत चुनाव परिणाम के कारण कोयरा में आयोजित पार्टी में जहां परमेश्वर ने अपने अन्य कई मित्रों के साथ कार्तिक सिंह के घर पर मुर्गा-दारू का सेवन किया। वहीं गोहन सिंह भी गुमानडीह स्थित अपने ससुराल में दारू पीकर देर रात घर लौटा था। बोड़ाम थाना प्रभारी शंकर लकड़ा ने बताया कि आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है और पुलिस ने उसे जेल भेज दिया है।

Spread the love