Patamda: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार ही राज्यभर में मूसलाधार बारिश हो रही है। शनिवार की अहले सुबह से जारी बारिश से जहां धान की खेती को बड़ा फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है वहीं क्षेत्र में जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया है। लगातार दो दिनों की बारिश के कारण लोग अपने घरों से नहीं निकल पा रहे हैं।
मौसम विभाग ने पहले ही पूर्वी सिंहभूम जिले को येलो अलर्ट जारी किया है। 2024 की संभवतः यह सबसे ज्यादा बारिश है। लगातार हो रही बारिश से खेत व तालाब भर गए हैं। पटमदा के किसान वीरेन्द्र नाथ महतो का कहना है कि इस इस वर्षा से किसानों के साथ – साथ अन्य लोगों को भी बड़ी राहत मिली है। क्योंकि उमस भरी गर्मी से लोगों की रात की नींद हराम हो गई थी और कुछ दिनों पहले जहां धान के खेतों में पानी के अभाव में दरारें दिखने लगी थी उसके लिए वरदान साबित हुआ है।
बारिश से दैनिक मजदूरी करने वाले लोगों को नुकसान हुआ है। भेड़, बकरी, बैल और भैंस को घर में ही बांध कर रखना पड़ रहा है। दो दिनों से मवेशियों को अच्छे से चारा नहीं मिल पा रहा है। भूला गांव के युवा राजनीकांत सिंह और सोनू बनर्जी ने बताया कि अत्यधिक बारिश के चलते रविवार को भूला मोड़ में लगने वाले सप्ताहित हाट में सन्नाटा पसरा रहा। इस दौरान सड़कों पर वाहनों का आवागमन भी नगण्य रहा।