भाजपा नेता विमल बैठा ने पटमदा बीडीओ से की कार्डधारियों से अवैध वसूली बंद कराने की मांग
Patamda : भाजपा के पटमदा मंडल अध्यक्ष बासुदेव मंडल के नेतृत्व में शनिवार को पटमदा बीडीओ के नाम कार्यालय में प्रधान लिपिक को ज्ञापन सौंपा गया।
इस संबंध में भाजपा के अनूसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विमल बैठा ने बताया कि पटमदा प्रखंड के विभिन्न गांवों के जन वितरण प्रणाली दुकानदारों द्वारा ई- केवाईसी के नाम पर कार्डधारियों से प्रति सदस्य 10- 10 रुपए यानी एक परिवार में अगर 5 सदस्य हैं तो 50 रुपए की दर से अवैध वसूली की जा रही है। बैठा ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना दी जा रही है कि क्षेत्र के डीलरों द्वारा इस तरह अवैध वसूली की जा रही है, जो बर्दाश्त से बाहर है। प्रशासन इस पर ध्यान आकृष्ट करते हुए जल्द से जल्द अवैध वसूली बंद करायें अन्यथा भाजपा उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी।
मौके पर भाजपा नेता हलधर नारायण साह, डॉ. राजीव कुमार, प्रदीप बेसरा, विमल बैठा, विमल मंडल, देवेंद्र कुंभकार, रेवती महतो, गोपाल माहली समेत पटमदा के दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद थे। दूसरी ओर इससे पूर्व गुरुवार को पटमदा उत्तरी के जिला परिषद सदस्य खगेन चंद्र महतो ने भी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी अनिल कुमार को ज्ञापन सौंपकर इस मामले में कर्रवाई करने का आग्रह कर चुके हैं।