बोड़ाम में राजमिस्त्री की हत्या मामले में उसकी पत्नी व साले को पुलिस ने भेजा जेल
आरोपी मानसिंह बास्के
Patamda : बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मिर्जाडीह टोला सीमागोड़ा कुलटांड़ निवासी बुधु मार्डी (35) की रविवार को इलाज के क्रम में एमजीएम अस्पताल में मौत हो गई थी। सोमवार को पुलिस ने एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। दूसरी ओर मृतक के भाई सोम मार्डी की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामले के आरोपी साले मानसिंह बास्के व पत्नी सोहागी मार्डी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात दोनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
मृतक बुधु मार्डी (फाइल फोटो)
आरोप है कि शनिवार की सुबह बुधु मार्डी डिमुडीह पोड़ोगोड़ा स्थित अपनी ससुराल गया हुआ था। वहां उसके साले व अपनी पत्नी ने पुराने विवाद को लेकर लाठी- डंडे से मारकर बुरी तरह से घायल कर दिया। रविवार को बस से अपने घर लौटने के बाद उसने घटना की जानकारी अपने भाई को दी थी। जिसके बाद उसे एमजीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई।