बोड़ाम के मुकरूडीह में देर रात बवाल, झामुमो कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने 15 हजार के साथ पकड़ा
Patamda: मंगलवार की रात करीब साढ़े 11 बजे जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत मुकरूडीह मोड़ पर एक कार पर सवार 5 झामुमो कार्यकर्ताओं को ग्रामीणों ने रुपए बांटने के आरोप में पकड़ लिया। शहीद निर्मल महतो चौक पर जेएलकेएम कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में पकड़ कर तलाशी ली गई तो नगद 15, 600 रुपए एवं झामुमो व कांग्रेस के झंडे, हॉकी स्टिक, जर्सी के साथ पकड़ाया। इस दौरान एक सूची भी बरामद हुई है जिसमें 65 लोगों के नाम अंकित हैं जो बोड़ाम क्षेत्र के ही विभिन्न गांवों के झामुमो कार्यकर्ता व अन्य प्रमुख लोग हैं। कई लोगों के नाम के आगे राशि भी अंकित है। करीब एक घंटे बाद पहुंची फ्लाइंग स्क्वायड टीम व बोड़ाम पुलिस ने जांच की।
इनके खिलाफ रुपए बांटने का आरोप है और घटना के पूर्व मुकरूडीह गांव में एक झामुमो कार्यकर्ता को बूथ खर्च पहुंचाने के लिए जा रहे थे लेकिन पकड़े गए। इस दौरान पुलिस व ग्रामीणों के बीच आधे घंटे तक बहस हुई और पुलिस ने 4 झामुमो कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। इनमें से प्रखंड सचिव छुटुलाल हांसदा, कोषाध्यक्ष काजल सिंह, प्रह्लाद कर्मकार व एक अन्य व्यक्ति शामिल हैं और सभी कुईयानी पंचायत के निवासी हैं। इस घटना में शामिल झामुमो के बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष दीपंकर महतो ग्रामीणों के कब्जे से भागने में सफल रहे। ग्रामीणों ने पुलिस के खिलाफ भी आरोप लगाया। इस संबंध में बोड़ाम थाना प्रभारी ने बताया कि झामुमो कार्यकर्ताओं की गाड़ी से ग्रामीणों द्वारा बरामद 15,600 रुपए को जब्त कर लिया गया है। उन्होंने आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर पार्टी के झंडे व रुपए लेकर देर रात तक घूमना गलत है। उन्होंने बताया कि सुबह 9 बजे के बाद सभी को थाना से ही छोड़ दिया जाएगा।
गौरतलब हो कि पूरे क्षेत्र में झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा के कार्यकर्ता ग्रामीणों के साथ जगह जगह पर पहरेदारी करते नजर आए और क्षेत्र में आवागमन करने वाली हर छोटी बड़ी वाहनों को रोककर तलाशी ली गई। इससे अन्य दलों के नेताओं में हड़कंप मचा हुआ है। कुल मिलाकर देखा जाय तो जुगसलाई से झामुमो प्रत्याशी मंगल कालिंदी के समर्थक व कार्यकर्ताओं द्वारा रुपए बांटने को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है और इससे झामुमो की बदनामी हो रही है। सोशल मीडिया पर तेजी से वीडियो के वायरल होने पर लोग तरह -तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।