पटमदा में बाल दिवस पर डॉ. वाणीपद ने कहा – बच्चों को मोबाइल फोन के दुष्प्रभाव से बचाने के लिए कम से कम उपयोग करने दें
Patamda: गुरुवार को पटमदा के बेलटांड़ स्थित संजीवन पॉली क्लीनिक में बाल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मौके पर चाचा नेहरू की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए जयंती मनाई गई और उपस्थित दर्जनों बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री का वितरण किया गया। बच्चों के बीच आयोजित चित्रांकन प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया।
शिशु रोग विशेषज्ञ डाॅ. वाणीपद सिंह सरदार ने अभिभावकों को सलाह दी कि उन्हें मोबाइल फोन कम से कम व्यवहार करने दें। उन्होंने बच्चों द्वारा मोबाइल फोन का उपयोग करने पर होने वाले दुष्प्रभाव के संबंध में जानकारी दी। कहा कि कम उम्र में बच्चों द्वारा अत्यधिक मोबाइल के उपयोग से बच्चों के मानसिक विकास पर बुरा प्रभाव पड़ता है। शिक्षक भगीरथ सिंह ने बच्चों को अच्छी आदतों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वे देश का भविष्य हैं और उनके नैतिक विकास पर अभिभावकों को भी विशेष ध्यान देने की जरूरत है। मौके पर संजीवन पाॅली क्लीनिक के संचालक रामपद सिंह, प्रबंधक कमल सिंह, चित्तरंजन महतो, रंजीत महतो व वेदनी महतो आदि लोग मौजूद थे।