गुड़ाबांदा में ग्रामीणों ने विधायक का किया अभूतपूर्व स्वागत, रामदास ने कहा – करेंगे स्पेशल पैकेज की मांग
Ghatshila : घाटशिला विधानसभा क्षेत्र से पूर्व सीएम चंपई सोरेन के पुत्र बाबुलाल सोरेन को चुनाव में पटखनी देने के बाद विधायक रामदास सोरेन ने मंगलवार को गुड़ाबांदा का दौरा किया। उन्होंने कार्यकर्ताओं और मतदाताओं को समर्थन देने के लिए आभार जताया। इस दौरान भालकी में कार्यकर्ताओं ने जिला सदस्य बिमल कर्मकार और प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू के नेतृत्व में रामदास सोरेन का स्वागत पारंपरिक तरीके से किया। अंगवस्त्र और फूलमाला पहनाकर स्वागत किया गया।
भालकी और कासियाबेड़ा में विधायक रामदास सोरेन ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि भालकी पंचायत में प्लस टू हाईस्कूल स्थापित करना पहली प्राथमिकता होगी। साथ ही कहा कि किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़ने पर सहयोग करने के लिए तत्पर रहेंगे। जिस उम्मीद के साथ दूसरी बार विधायक चुने गए हैं उसपर खरा उतरेंगे। ग्रामीणों की समस्याओं का समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा प्रखंड में एक बैंक होने के कारण लोगों को असुविधा हो रही है। नये बैंक की शाखा आरंभ कराने की कोशिश करेंगे। इस मौके पर विधायक रामदास सोरेन ने शहीदों को नमन भी किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से गुड़ाबांदा झामुमो प्रखंड अध्यक्ष सुराई टुडू, बिमल कर्मकार, राजेश सोरेन, मनोरंजन मंडल, बुद्धेश्वर मार्डी, रेखा रानी मंडल, जारा मंडल, शैलेंद्र बास्के, जगदीश भकत, मुसाबनी प्रखंड अध्यक्ष प्रधान सोरेन, कालिपद गोराई, काजल डॉन समेत ग्रामीण व गठबंधन के कार्यकर्ता उपस्थित थे।
हेमंत 2.O में मिल सकता है मंत्री पद
विधायक रामदास सोरेन को हेमंत सोरेन की सरकार में जल संसाधन, तकनीकी व उच्च शिक्षा मंत्रालय प्राप्त हुआ था। चंपई सोरेन के भाजपा में शामिल होने के बाद उन्हें मंत्री बनाया गया था। हेमंत सोरेन के दूसरे कार्यकाल में भी रामदास सोरेन का मंत्री बनना तय माना जा रहा है।