पटमदा में जेएससीए की प्रखंड कमेटी का पुनर्गठन, प्रदीप फिर बने अध्यक्ष व महावीर बने सचिव
प्रदीप बेसरा
Patamda: गुरुवार को पटमदा प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित मैदान में आयोजित बैठक के दौरान झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन पटमदा शाखा कमेटी का पुनर्गठन कर लिया गया। इस दौरान सर्वसम्मति से प्रदीप बेसरा को अध्यक्ष, ईशान चंद्र गोप को उपाध्यक्ष, महावीर महतो को सचिव, चंद्रशेखर टुडू को सह सचिव, मोहम्मद महमूद को कोषाध्यक्ष चुना गया। जबकि कार्यकारिणी सदस्य के रूप में उज्ज्वल कांति दास, सुशांत कुमार दत्त, संदीप रंजन, गोपाल कुमार, विजय कुमार पंडित, अनिल कुमार तुलस्यान, सुभाष कर्मकार, मंटू चरण दत्त, बासुदेव मंडल, मुचीराम बाउरी, राजेश दास, कल्याण कुमार गोराई, तरणी माहली, अचिंतो नाग, बृंदावन दास, अरुण महतो, प्रदीप कुमार, सुधीर महतो, पिनाकी चक्रवर्ती, विजय कुमार मंडल, मिहिर कुमार प्रमाणिक, पंचानन महतो, देवनाथ दास, शिव प्रसाद डेविड, कृष्ण बल्लभ महतो व तापस हालदार को शामिल किया गया है।
महावीर महतो
ईशान चंद्र गोप
चंद्रशेखर टुडू
मोहम्मद महमूद
इस दौरान निर्णय हुआ कि आगामी 7 दिसंबर से विजय बोस मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तहत बोड़ाम के साथ होने वाला पहला मुकाबला के लिए पूरी तैयारी के साथ 20 सदस्यीय प्रखंड टीम को भेजने की व्यवस्था करना है ताकि पिछले साल की भांति इस साल भी चैंपियन का खिताब पटमदा को मिल सके।