आईटीडीए निदेशक ने किया पाकोटोड़ा सबर टोला का दौरा, ली समस्याओं की जानकारी
Patamda: जिले के आईटीडीए निदेशक दीपांकर चौधरी ने रविवार को बोड़ाम प्रखंड अंतर्गत बेलडीह पंचायत के पाकोटोड़ा सबर टोला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने सबर परिवारों से सरकारी योजनाओं के बारे में पूछताछ की। बताया गया कि पेयजल व बिजली की सुविधा उपलब्ध है जबकि रहने के लिए घर नहीं है। एक महिला का बैंक पासबुक नहीं है। डाकिया योजना के तहत राशन और पीटीजी पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है।
मौके पर मौजूद बीडीओ किकू महतो ने सबर परिवारों के जर्जर बिरसा आवास को दिखाते हुए उनके लिए निदेशक से नया आवास दिलाने का आग्रह किया। इसपर निदेशक दीपांकर चौधरी ने बताया कि फिलहाल बिरसा आवास के लिए कोई फंड आवंटित नहीं है। इसलिए प्रधानमंत्री जन मन योजना के तहत आवास उपलब्ध कराने का प्रयास किया जाएगा। इसके अलावा इन परिवारों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए बकरी पालन योजना का लाभ दिलाने का आश्वासन दिया था जबकि बैंक खाता के लिए दूरभाष पर ही शाखा प्रबंधक को निर्देश दिया गया। इस दौरान कई अधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे। गौरतलब हो कि पिछले दिनों कंबल व जैकेट वितरण के लिए सबर टोला पहुंचे पूर्व जिप उपाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने यहां के लोगों की समस्याओं को मीडिया के समक्ष रखा था जिसके बाद जिला प्रशासन की नजर इस टोला के लोगों पर पड़ी। पंसस प्रतिनिधि प्रबोध महतो ने बताया कि अगर आवास की सुविधा मिलती है तो उन परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी।