बोड़ाम में जमीन विवाद में पड़ोसियों के बीच मारपीट, दोनों ओर से मामला दर्ज
Patamda: बोड़ाम थाना क्षेत्र अंतर्गत रसिकनगर पंचायत के खेड़ियाघुटा टोला में पुराने जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच सोमवार की दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई मारपीट की घटना में दोनों ओर से प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। एक पक्ष की ओर से रोहित गोराई की बेटी सोनामनी गोराई (23) ने गांव के ही अशोक गोराई, संदीप गोराई, युधिष्ठिर गोराई, बुधन गोराई व मोनी गोराई के खिलाफ गाली गलौज करते मारपीट करने एवं छेड़खानी करने का आरोप लगाई है।
जबकि दूसरे पक्ष के दीपंकर गोराई (35) ने रोहित गोराई के बेटे राहुल गोराई के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज कराई है। इस संबंध में बोड़ाम थाना प्रभारी मनोरंजन कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात मामले की छानबीन की जा रही है। मामला पुराने जमीन विवाद को लेकर है।