पौष अमावस्या पर कुलटांड़ काली बाड़ी में हुई काली पूजा
Patamda: पौष मास सोमवती अमावस्या के मौके पर सोमवार को पटमदा के श्री श्री शिव शक्ति पंचमुखी हनुमान मंदिर में कुलटांड़ स्थित कालीबाड़ी में काली माता की पूजा की गई। इस दौरान पूजन के पश्चात हवन, आरती व भोग वितरण किया गया।
पूजा कार्यक्रम जम्मू वाले बाबा ने संपन्न कराई जबकि यजमान के रूप में जमशेदपुर से आए दीपक अग्रवाल, लक्ष्मी अग्रवाल, अपूर्व कृष्ण मंडल, रानी सिंह, रीता सिंह, सुमित कुमार अग्रवाल व तरणी गोराई आदि मौजूद थे।