मुसाबनी के प्रखंड प्रमुख ने बीडीओ पर बिल भुगतान रोकने का लगाया आरोप, उपायुक्त व एसडीओ से की शिकायत
शुक्रवार को प्रखंड प्रमुख से गुहार लगाते लाभुक समिति के पदाधिकारी।
Musabani: मुसाबनी प्रखंड में पंचायत समिति निधि से संचालित कई योजनाओं का भुगतान नहीं हुआ है। शुक्रवार को लाभुक समिति और मजदूरों ने प्रमुख रामदेव हेंब्रम से मिलकर भुगतान कराने की मांग रखी। पश्चिम मुसाबनी पंचायत की लाभुक समिति के अध्यक्ष श्याम महतो व सचिव शिवशंकर पातर ने बताया कि गिरीशडांगा पंचायत से अखाड़ा तक पीसीसी कार्य के भुगतान के लिये आवेदन देकर लगभग एक माह हो रहा है। लेकिन अब तक भुगतान नहीं हुआ। मकर संक्रांति सामने है, सामग्री का पैसा और मजदूरों को भी पैसा नहीं दे पाए हैं।
प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने बताया कि 5 नई और 1 पुरानी योजना के भुगतान के लिए आवेदन किया गया है। प्रखंड विकास पदाधिकारी ने भी हस्ताक्षर कर दिए हैं। भुगतान के लिए जिनका भी हस्ताक्षर होना है, सभी का हुआ है । परंतु प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा किस कारण से भुगतान रोका जा रहा है समझ से परे है। उन्होंने कहा कि मुसाबनी प्रखंड आकांक्षी प्रखंड है अगर ऐसी परिस्थिति रहेगी तो विकास कार्य काफी प्रभावित हो जायेंगे जहां आलाधिकारी मुसाबनी को आगे बढ़ाने में जोर लगा रहे हैं वहीं प्रखंड के पदाधिकारी के द्वारा रोका जा रहा है। प्रखंड हमलोग का है निधि समिति का है अगर विकास कार्य को पदाधिकारी रोकेंगे तो हम बर्दाश्त नहीं करेंगे। प्रमुख ने इससे संबंधित एक पत्र अनुमंडल पदाधिकारी घाटशिला और उपायुक्त को लिखकर भुगतान कराने की मांग की है।