विधायक सह मुख्य सचेतक मथुरा महतो का बेलटांड़ चौक पर झामुमो ने किया स्वागत
बेलटांड़ चौक में मथुरा महतो का स्वागत करतीं समाजसेवी बिंदु वाला महतो।
Patamda: टुंडी के विधायक सह झारखंड विधानसभा सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक मथुरा महतो ने शनिवार को बोड़ाम प्रखंड के लावजोड़ा स्थित प्रसिद्ध हाथीखेदा मंदिर में समर्थकों संग पूजा-अर्चना की। इससे पूर्व उनका पटमदा के बेलटांड़ चौक पर झामुमो के पटमदा प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो के नेतृत्व में स्वागत किया गया।
मौके पर झारखंड सरकार के टीएसी सदस्य विश्वनाथ सिंह सरदार, झामुमो नेता सुभाष कर्मकार, जिला पार्षद खगेन चंद्र महतो, झामुमो के बोड़ाम प्रखंड अध्यक्ष दीपंकर महतो, माणिक महतो, स्वपन महतो, हिमांशु महतो, बिंदु वाला महतो, सुजीत महतो, मिलन दास, सोनू सिंह, विकास रजक व ठाकुर दास उरांव आदि मौजूद थे।