प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में प्रयोगशाला निर्माण के लिए हुआ भूमि पूजन
Patamda: गुरुवार को पटमदा के प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय माचा में प्रयोगशाला का सिविल वर्क, वाटर एटीएम व स्वच्छ भारत मिशन के तहत बालिकाओं के लिए शौचालय का भूमि पूजन किया गया। एयर वाटर इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और मैत्री सामाजिक संगठन के संयुक्त तत्वावधान में सीएसआर फंड से छात्रों के लिए विद्यालय में निर्माण कार्य किया जाएगा।
विद्यालय की प्राचार्य डॉ. प्रियंका झा ने बताया कि आज के बच्चों के द्वारा देखा गया सपना एयर वाटर कंपनी और मैत्री सामाजिक संगठन कोलकाता के द्वारा पूरा किया जा रहा है। अभी तक विद्यालय में जुगाड़ के साथ प्रेक्टिकल कराया जा रहा था लेकिन अब प्रयोगशाला बन जाने पर बच्चियां प्रयोगशाला में अच्छे तरीके से प्रयोग करके सीखेंगी। विज्ञान पाठ्यपुस्तक पढ़ने मात्र नहीं है यह करके देखो विधि तथा अवलोकन तथ्यों पर आधारित है इसके लिए आपको प्रयोग करना होता है। यह विद्यालय बालिकाओं का एक मात्रा कन्या उच्च विद्यालय है, दो प्रखंड मिला कर साथ ही साथ आदिम जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं जनजाति अनुसूचित जनजाति समाज से छात्रा अति सुदूर इलाकों से पढ़ने आती हैं। उन छात्राओं को सभी सुविधाएं मिल सके यह प्रयास किया गया है। साथ ही साथ बालिकाओं के लिए वाटर एटीएम वाटर फिल्टर, वाटर प्यूरीफायर सभी प्रकार की सुविधा दी जा रही है। स्कूल की बाल संसद की प्रधानमंत्री रुक्मणि महतो के द्वारा नारियल फोड़कर नए प्रयोगशाला का भूमि पूजन किया गया।
इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक अरविंद कुमार, अलका कुमारी, पूनम कुमारी, अजीत सिंह सरदार, मदिपा घोष, माणिक चंद्र सहिस व एसएमसी के सदस्य उपस्थित थे।