पटमदा इंटर कॉलेज जाल्ला में स्वामीजी जयंती के साथ ही युवा महोत्सव शुरू
Patamda: रविवार को पटमदा इंटर महाविद्यालय, जाल्ला के सभागार में युवा महोत्सव का उद्घाटन प्राचार्य अरुण कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। यह युवा महोत्सव दो महापुरुषों स्वामी विवेकानंद तथा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती के अवसर पर किया जाता है। स्वामीजी के अनुसार मनुष्य के अंदर जो आंतरिक गुण हैं उसको प्रकाशित करना ही शिक्षा हैं, जिस तरह पत्थर व लकड़ी के अंदर आग छिपी हुई हैं उसी तरह हमारे युवा के अंदर भी बहुत सारे गुण विद्यमान हैं जिसको प्रकाशित करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि आज के युवा अपने मार्ग से भटक रहे हैं अगर स्वामीजी के आदर्श पर चले तो युवा बहुत कुछ अपने जीवन में कर सकते हैं, विशेषकर आज कल के युवा पीढ़ी विभिन्न तरह का आदी हो रहे हैं, उनको स्वामीजी के आदर्श पर चलने को कहा जा है।
बांग्ला विभाग के शिक्षक प्रभाष चंद्र महतो ने कहा कि स्वामीजी ने जीव मात्र के ऊपर उन्होंने दया करने की बात कही थी।
मौके पर जयदेव महतो, सत्यजीत महतो, हीरालाल महतो, बाबूराम महतो, शंकर चंद्र महतो, झंटू महतो उपस्थित थे।