डूंगरीडीह फुटबॉल मैदान में एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता आयोजित
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के डूंगरीडीह फुटबॉल मैदान में बुधवार को एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।डूंगरीडीह फुटबॉल टीम की ओर से आयोजित प्रतियोगिता में 16 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मैच राखडीह और बीटीएसी जोबा के बीच खेला गया, जिसमें राखडीह फुटबॉल टीम को 1-0 से हराकर जोबा की टीम चैंपियन बनी।
कमेटी की ओर से विजेता टीम को 20 किलोग्राम पोल्ट्री, उपविजेता को 15 किलोग्राम पोल्ट्री, सेमीफाइनल में पराजित दलों एसएस स्पोर्टिंग और पीएमआरसी राखडीह को 10-10 किलोग्राम पोल्ट्री देकर पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता को सफल बनाने में भगवान हांसदा, सुभाष सोरेन, सनातन हांसदा, सुबोध सोरेन, शिबू हांसदा, सुनिल हांसदा व रमेश हांसदा आदि का अहम योगदान रहा।