बिना सेफ्टी के ऊंचाई पर काम रहे थे मजदूर, प्रखंड प्रमुख ने किया निर्माणाधीन जल मीनार का निरीक्षण कर दी चेतावनी
Musabani : पूर्वी सिंहभूम जिले के मुसाबनी प्रखंड प्रमुख रामदेव हेंब्रम ने पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के द्वारा हर घर जल नल योजना के तहत बरूनिया वाटर प्रोजेक्ट का चापड़ी में बन रहे पानी टंकी के निर्माण कार्य का गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया कि लगभग 14 मीटर की ऊंचाई में बन रही पानी टंकी में बिना सुरक्षा व्यवस्था के ही मजदूर काम कर रहे हैं। वहां मजदूरों को पूरी तरह लापरवाही के साथ काम कराया जा रहा है। मजदूरों के पास सेफ्टी बेल्ट, सेफ्टी शू, जाली एवं सेफ्टी केप तक नहीं है। निर्माण कार्य श्री साईं एसएससीसी इंटरप्राइज के द्वारा किया जा रहा है।
कॉन्ट्रैक्टर के साइट सुपरवाइजर से जब प्रमुख ने पूछा तो बताया कि हमें किसी तरह का सेफ्टी किट नहीं दिया गया है। प्रमुख द्वारा विभाग के कनीय अभियंता से बात करने पर बताया गया कि कार्य कर रही कंपनी को सुरक्षा के साथ काम करने का निर्देश दिया गया है। प्रमुख ने कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बिना सेफ्टी के काम होता है तो काम को बंद करा दिया जाएगा। इससे पूर्व कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं, जिसके कारण मजदूरों की अकाल मौत भी हो चुकी है। निरीक्षण के दौरान बागुन केराई व चंद्रकांत सोरेन उपस्थित रहे।