बोड़ाम में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
Patamda : बोड़ाम प्रखंड के रूपसान गांव में सरस्वती पूजा के उपलक्ष्य में बच्चों के बीच खेलकूद प्रतियोगिता व बाउल संगीत कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। न्यू युवा क्लब रूपसान के तत्वावधान में आयोजित प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत किया गया। इस संबंध में क्लब के सदस्य असीम कुंभकार ने बताया कि क्लब के द्वारा हर साल गांव में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना बड़े ही धूमधाम से की जाती है।
इस दौरान बच्चों के बीच अंक दौड़, संगीत व डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में आरती सिंह, सावित्री सिंह, पंकज पाल, रामु कुंभकार, असीम कुंभकार, शिवनाथ सेन, दिनेश कुंभकार, प्रदीप पाल, अजय कुमार, राकेश सेन व सागर आदि का सराहनीय योगदान रहा।