भूला मोड़ में युवाओं ने दी पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि
Patamda: बोड़ाम प्रखंड के भूला मोड़ में शुक्रवार को स्थानीय युवाओं ने कैंडल मार्च निकाल 14 फरवरी 2019 को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए 40 वीर जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान युवाओं ने 40 जवानों की तस्वीर पर पुष्प अर्पित करते हुए नमन किया। साथ ही जवानों के दिवंगत आत्मा की शांति हेतु दो मिनट मौन धारण किया।
इस दौरान बोड़ाम बीडीओ किकू महतो, सीओ रंजीत रंजन, बेलडीह के पंसस प्रतिनिधि प्रबोध महतो, कल्लोल कर्मकार, राजनीकांत सिंह, मंगल राम सहिस, देवाशीष मुखर्जी, सोनू बनर्जी, जीवन सिंह, दीपंकर महतो, राहुल सिंह, हलधर मुखर्जी, अंबुज गोराई, रवि व शुभम आदि उपस्थित थे।