विधायक सविता महतो की पहल पर पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया चांडिल डैम का निरिक्षण, नीचे छोर पर रिसॉर्ट व केसरगाड़िया आयलैंड पर बनेगा इको कॉटेज
Chandil : राज्य सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग तथा पर्यटन मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को चांडिल डैम का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ स्थानीय विधायक सविता महतो व विभागीय अधिकारी उपस्थित थे। मंत्री के आगमन के पश्चात विधायक सविता महतो ने पारडीह काली मंदिर के समीप मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
दौरे के क्रम में मंत्री ने डिमूडीह, बोराबिंदा, केशरगढ़ीया का निरिक्षण कर बोट से चांडिल डैम नौका बिहार पहुंचे, जहां उपायुक्त रवि शंकर शुक्ला ने मंत्री व विधायक को छऊ मुखौटा व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि चांडिल डैम हमारा लोकप्रिय पर्यटन स्थल है, निश्चित रूप से यहां पर सुविधाएं बढ़ाने हेतु काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि विधायक सविता महतो की पहल पर चांडिल डैम की खूबसूरती और पर्यटकों के लिए और बेहतर क्या किया जा सके इसके लिए निरिक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि चांडिल डैम में दो प्रोजेक्ट उनकी नजर में है जिसमें डैम के नीचे छोर पर रिसॉर्ट व केसरगाड़िया आयलैंड पर इको कॉटेज बनाने का प्रस्ताव है और तमाम इस इलाके में विकास का विचार है। इसके लिए स्थानीय लोगों व समिति से विचार विमर्श किया गया, जल्द ही योजनाओं को धरातल पर उतरने का प्रयास करेंगे।
विधायक सविता महतो ने कहा कि मंत्री ने डैम का निरिक्षण किया, जल्द ही चांडिल डैम झारखंड के पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा और लोगों को रोजगार भी मिलेगा। दूसरी ओर मंत्री के चांडिल डैम पहुंचने पर चांडिल डैम मत्स्यजीवी सहकारी समिति लिमिटेड ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए उम्मीद जताई कि जल्द ही चांडिल डैम पर्यटन स्थल के रूप में विकसित होगा। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी के साथ उपायुक्त रविशंकर शुक्ला, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार राय, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरबिंद कुमार बिन्हा, अंचल अधिकारी अमित कुमार श्रीवास्तव, चारुचांद किस्कू, ओम प्रकाश लायेक, काबलु महतो, कृष्णा किशोर महतो, मंत्री महतो, जगदीश सरदार, दिलीप महतो, नारायण गोप, श्यामल मार्डी, सरदीप नायक, शंकर लायेक व राहुल वर्मा आदि उपस्थित थे।