खेलकूद से शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है : महाबीर मुर्मू
Jamshedpur : एएएमएमएम छोटा गोविंदपुर की ओर से आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल व वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन समारोह में रविवार को मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के युवा नेता महाबीर मुर्मू शामिल हुए। दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लिया था। फाइनल प्रतियोगिता में सुभाश्री डोमजुड़ी बनाम गोप ब्रदर्स के बीच खेला गया। सुभाश्री डोमजुड़ी फुटबॉल टीम विजेता और गोप ब्रदर्स टीम उप विजेता बनी। मौके पर महाबीर मुर्मू के हाथों विजेता टीम को 30 किलो खस्सी और नगद राशि देकर पुरस्कृत किया गया। जबकि उप विजेता टीम 25 किलो खस्सी और नगद राशि का पुरस्कार दिया गया।
उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए महाबीर मुर्मू ने कहा कि खेलकूद से शारीरिक व मानसिक विकास होता है। राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल के साथ- साथ अन्य खेलों में भी झारखंड के खिलाड़ियों का बहुत योगदान रहा है। लेकिन खासकर झारखंड के ग्रामीण क्षेत्रों में फुटबॉल के प्रति काफी लगाव है इसलिए हर गांव में फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है।
मौके पर नारायण सोरेन, रामचंद्र सोरेन, ईश्वर सोरेन, बबलू मार्डी, मंगल मुर्मू, कृष्ण हेंब्रम, चंदन पूर्ति दुर्गा प्रसाद हांसदा, प्रतीक सिंह दिनकर, मनोज तांती, करण कालिंदी एवं क्लब के पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित थे।