रजक समाज ने समारोहपूर्वक मनाई संत गाडगे बाबा की 149 वीं जयंती
Jamshedpur : रविवार को टाटा स्टील फाउंडेशन के सहयोग से कुड़ी मोहंती सभागार कदमा में रजक समाज के द्वारा समाज के केंद्रीय अध्यक्ष अजय रजक के नेतृत्व में संत गाडगे बाबा की 149 वीं जयंती मनाई गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल कांके के विधायक सुरेश बैठा ने द्वीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इसके बाद महिला शाखा के सदस्यों ने संत गाडगे बाबा और डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की जीवनी पर नाट्य प्रस्तुती दी। इस दौरान उपस्थित लोगों ने समाज में गाडगे बाबा के बताए संदेश को बढ़ावा देने एवं महाजनी प्रथा (कर्जदारी) से बचने और शिक्षा को घर- घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया।
सभागार में बैठे रजक समाज के लोगों ने जाति प्रमाण पत्र बनने में हो रही कठिनाई को दूर करने के लिये राज्य सरकार के मंत्री दीपिका पांडेय सिंह के प्रयास को दिल से आभार जताया और जल्द समाधान नहीं होने पर सरकार के खिलाफ न्यायालय में लड़ने का संकल्प भी लिया। विधायक सुरेश बैठा ने मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मिलकर 1950 से निर्वासित होने का कागजी सबूत न होने पर स्थानीय जांच के तहत जाति प्रमाण पत्र बनाने की मांग को रखने आश्वासन दिया। इस दौरान टाटा स्टील फाउंडेशन की ओर से अभिषेक मुखी, तरुण कुमार, रजक समाज से कार्यपालक अभियंता राजेश, अशोक चौधरी, रामलाल, शिव रजक, बिमल रजक, उमाशंकर रजक, मुकेश रजक, धनंजय लाल, नवीन रजक एवं महिला शाखा की और से श्रीमती अनुराधा चौधरी, राखी रजक, रीना देवी, टीनू देवी, सीता देवी, लक्ष्मी देवी व धानो देवी आदि उपस्थित थे।