डिमना बांध विस्थापितों की मांग पर उपायुक्त को सौंपा गया स्मार पत्र
Patamda : भारत आदिवासी पार्टी के जिलाध्यक्ष मदन मोहन सोरेन डिमना बांध विस्थापितों का एक प्रतिनिधिमंडल ने गुरुवार को पूर्वी सिंहभूम के उपायुक्त के नाम एक स्मार पत्र सौंपते हुए अपनी मांगों से अवगत कराया। इस संबंध में मदन मोहन ने कहा कि अब विस्थापितों का धैर्य टूटने लगा है। शीघ्र समाधान नहीं करने पर आरपार की लड़ाई लड़ी जायगी। इसकी पूरी जवाबदेही प्रशासन और टाटा स्टील की होगी। उन्होंने कहा कि डिमना बांध विस्थापित 12 मौजा के ग्रामीणों को 1942-43 में विस्थापित किया गया। उन्हें संपूर्ण मुआवजा भी आज तक नहीं मिली और न ही उनका पुनर्वास किया गया। 2009 से विस्थापित एवं विभिन्न ग्राम सभा अपनी मांगों के समर्थन में लगातार आंदोलनरत हैं। अनुमंडल पदाधिकारी धालभूम की अध्यक्षता में 23 दौर की त्रिपक्षीय वार्ता भी संपन्न हो चुकी है। मामला निर्णायक स्थिति में भी पहुंचा है, परंतु दुख की बात यह है कि फैसला अब तक नहीं हो पाया है। बिना किसी कारण के मामले को लंबित रखा गया है। दूसरी और विस्थापित लंबे समय से फैसले का इंतजार कर रहे हैं।
इस अवसर पर मदन मोहन सोरेन, देवेन सिंह, सोहन सिंह, प्रदीप कुमार सोरेन व यादव सिंह आदि उपस्थित थे।