पटमदा में एसएस प्लस टू बनाम आदिवासी प्लस टू मैत्री क्रिकेट मैच में आदिवासी प्लस टू बनी विजेता
Patamda: एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा के मैदान में गुरुवार को प्लस टू आदिवासी उच्च विद्यालय बांगुड़दा और एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय पटमदा के स्टाफ के बीच एक मैत्री क्रिकेट मैच खेला गया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पटमदा की टीम ने बांगुड़दा के गेंदबाज कृष्ण कुमार एवं प्राणकृष्ण कुंभकार की घातक गेंदबाजी के सामने निर्धारित 10 ओवर में 8 विकेट पर 55 रन ही बना सके। जवाबी पारी में उतरी बांगुड़दा की टीम ने बल्लेबाज सद्दाम अंसारी व राहुल कुमार की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी एवं विक्रम तिवारी की सूझबूझ भरी पारी की बदौलत 6 ओवर में ही मैच जीत लिया। बांगुड़दा ने 3 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाई। बांगुड़दा टीम के बल्लेबाज विक्रम तिवारी ने विजयी चौका लगाया।
पटमदा टीम के कप्तान मिथिलेश कुमार ने कहा कि इस तरह का दोनों विद्यालय के शिक्षक -शिक्षकेत्तर कर्मचारियों के बीच क्रिकेट मैच दोनों विद्यालय के बीच रिश्ते को मजबूत करने के लिए खेला गया।