पूर्वजों की परंपरा और पारम्परिक विरासत को संरक्षित करने की ग्राम प्रधानों ने ली शपथ
Patamda : पटमदा प्रखंड मुख्यालय में ग्राम प्रधान संघ की ओर से बुधवार को मासिक बैठक बृंदावन दास की अध्यक्षता में आयोजित हुई। मौके पर एक शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें पटमदा प्रखंड के सभी 15 पंचायतों के ग्राम प्रधान शामिल हुए।
ग्राम प्रधानों ने अपने पूर्वजों की परंपरा और पारम्परिक विरासत को संरक्षित करने, जल, जंगल , जमीन के साथ संतुलन बनाते हुए प्रबंधन करने, अपनी रूढ़िजन्य विधि का पालन करते हुए नियमित ग्राम सभा करने, सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने और सशक्त बनाने, हमारी सांस्कृतिक धरोहर जैसे लोकगीत, त्योहार, पूजा पद्धति तथा आस्था को सुरक्षित रखने और आने वाले पीढ़ी को सिखाने, जनजातीय नायकों, योद्धाओं और समाज सुधारकों की विरासत को सम्मान करने तथा उनके आदर्शों पर चलने हेतु शपथ ग्रहण किया। अध्यक्ष बृंदावन दास ने बताया कि हमारी परंपरा – हमारी विरासत में सक्रिय रूप से भाग लेने का वचन देती हैं और यह सुनिश्चित करते है कि हमारी सांस्कृतिक विरासत को न केवल संरक्षित करेंगे बल्कि गर्व के साथ आने वाले पीढ़ियों को सौंपेंगे।
इस दौरान मुख्य रूप से मृत्युंजय महतो, संदीप मिश्रा, फुलचांद महतो, नवीन सिंह, विकास महतो, तरनी सिंह, सुखदेव भुइयां व निताई महतो आदि मौजूद थे।