जय श्री राम के नारों से गूंजा पटमदा, झंडा विसर्जन जुलूस में छऊ नृत्य रहा आकर्षण का केंद्र
Patamda: रामनवमी का झंडा विसर्जन जुलूस सोमवार को पटमदा क्षेत्र में शाम करीब 5 बजे से विभिन्न पूजा समितियों द्वारा निकाला गया। थाना क्षेत्र के कुलटांड़ पंचमुखी हनुमान मंदिर, रामकृष्ण मंदिर लावा, महावीर अखाड़ा ब्लॉक कॉलोनी, बेलटांड़ संकट मोचन बजरंगबली मंदिर व बाल हनुमान मंदिर बांसगढ़ से समिति के सदस्यों द्वारा शांतिपूर्ण तरीके से भव्य जुलूस निकाला गया। इस दौरान बेलटांड़ चौक में लाठी खेल व तलवारबाजी का प्रदर्शन समेत विभिन्न प्रकार के करतब दिखाए गए।
जुलूस बेलटांड़ चौक से बिरसा चौक होते हुए पटमदा बाजार पहुंचकर समाप्त किया गया। बांसगढ़ की टीम में शामिल लाठी पार्टी ने बेहतर प्रदर्शन किया। इस दौरान ढोल नगाड़ों और जय श्री राम के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया। सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु लाठी, तलवार के साथ जुलूस में शामिल हुए। इस दौरान बेलटांड़ बाजार से पटमदा थाना गेट तक वाहनों की लंबी कतारें लगी रही। हालांकि पटमदा थाना प्रभारी करमपाल भगत एवं पुलिस के जवानों ने बाईपास सड़क से वाहनों का गंतव्य तक जाने में मदद की। जुलूस में दंडाधिकारी के रूप में पटमदा सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास, बीडीओ शशि नीलिमा डुंगडुंग एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पटमदा थाना के पुलिस जवान तैनात रहे। जुलूस में मुख्य रूप से महावीर महतो, पोलटू मिश्रा, सुभाष कर्मकार, दीपक महतो, प्रदीप कुमार, निर्मल महतो, मुचीराम बाउरी, रंजीत माझी, महावीर दास, सुजीत महतो, मधु महतो, अपूर्व मंडल, पुजारी जम्मू वाले बाबा, मिठू मंडल, शरत सिंह सरदार, हृदय कुंभकार, बृंदावन दास, पंचानन दास, कृष्णपद सिंह आदि शामिल थे।