बानतोड़िया में चड़क पूजा के मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित
Patamda: पटमदा प्रखंड की लच्छीपुर पंचायत अंतर्गत बानतोड़िया श्रीरामपुर गांव में हर साल की भांति इस साल भी बांग्ला 6 बैशाख यानी रविवार को शिव चड़क पूजा के उपलक्ष्य में महादेव गोड़ा किसान समिति के द्वारा एक दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि चंद्रशेखर टुडू व विशिष्ट अतिथियों में झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी महतो व प्रगतिशील किसान यदुनाथ गोराई शामिल हुए।
समिति के सचिव अनूप कुमार महतो ने बताया कि हर साल की भांति इस साल भी शिव पूजा के उपलक्ष्य पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें पश्चिम मेदनीपुर जिले से आए हुए रेनबो नृत्य झंकार टीम के द्वारा नृत्य संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जबकि देर रात छऊ नृत्य का आयोजन हुआ। जिसमें पश्चिम बंगाल के उस्ताद जुरू कुमार एवं बिड़रा के सनत महतो की टीम द्वारा छऊ नृत्य की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में आसपास के गांवों से काफी संख्या में लोग पहुंचे थे। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए समिति के अध्यक्ष भीम महतो, सचिव अनूप कुमार महतो, सुखदेव भुइंया, विभूति हांसदा, कालीपद प्रमाणिक, गणेश सिंह, राधागोविंद सिंह, सुशेन गोराई, अभिराम सिंह, बरुण महतो व आशुतोष महतो आदि का सराहनीय योगदान रहा।