एसडीपी रक्तदान करने वाले जमशेदपुर के सबसे पहला युवा बने 19 वर्षीय लिशांत साहू, जीवन रक्षक बन जन्मदिन को बनाया यादगार
Jamshedpur: यूं तो जमशेदपुर शहर की पहचान पूरे भारत में रक्तदाताओं का शहर के रूप में होती है। आज इसी बात को फिर से साबित किया टीम पीएसएफ के सबसे युवा रक्तवीर एवं स्वामी विवेकानंद जी से प्रेरित लिशांत साहू ने। अपने 18 वर्ष की दहलीज को पार करते ही माता-पिता को अपना आदर्श मान सबसे पहले 18 वर्ष 9 महीने 25वें दिन पहला स्वैच्छिक रक्तदान अपने कॉलेज अमेटी रायपुर छत्तीसगढ़ में किया। फिर अपने जन्मदिन पर यानी एकदम 19वें वर्ष के दिन पर ही गुरुवार को पहला एसडीपी रक्तदान कर सबसे युवा एसडीपी रक्तदान करने का खिताब अपने नाम करते हुए युवाओं के लिए मानवता का एक संदेश दे दिया।
रक्तदान के पश्चात लिशांत साहू को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रक्तदान करते वक्त पिता किशोर साहू एवं माता माया साहू बेटे का हौसला बढ़ाने एवं जमशेदपुर ब्लड सेंटर के जीएम संजय चौधरी, चिकित्सक डॉक्टर लव बहादुर सिंह, डॉक्टर रीता सिंह, तकनीशियन मोहन मंडल, अभिषेक धर, शुभोजीत मजूमदार, टीम पीएसएफ के निर्देशक अरिजीत सरकार, कुमारेश हाजरा, रवि शंकर व शुभेंदु मुखर्जी उपस्थित रहे।