बर्मामाइंस में दिशाेम गुरु शिबू सोरेन के जन्मदिन व शहीद सांसद सुनील महतो की जयंती के मौके पर 276 यूनिट रक्त संगृहीत, मंत्री रामदास सोरेन हुए शामिल
Jamshedpur: शनिवार को झारखंड राज्य के जनक दिशोम गुरु शिबू सोरेन का 81वां जन्मदिन एवं वीर शहीद सांसद सुनील महतो की 59वीं जयंती के उपलक्ष्य में झामुमो के युवा नेता सह समाजसेवी महाबीर मुर्मू के नेतृत्व में बर्मामाइंस में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बर्मामाइन्स क्लब हाउस में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इसमें पूरे जिले के विभिन्न जगहों से आए झामुमो कार्यकर्ताओं व अन्य लोगों ने काफी उत्साह के साथ रक्तदान किया। इसमें कुल 276 यूनिट रक्त संग्रह हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता व निबंधन विभाग के मंत्री रामदास सोरेन शामिल हुए। जबकि विशिष्ट अतिथियों में अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष हिदायतुल्लाह खान, गो सेवा आयोग के उपाध्यक्ष राजू गिरी, पूर्व सांसद सुमन महतो, पूर्व विधायक कुणाल षड़ंगी, समाजसेवी संजय पल्सानिया, जिला परिषद उपाध्यक्ष पंकज सिन्हा, 20 सूत्री उपाध्यक्ष मोहन कर्मकार, झामुमो नेता प्रमोद लाल, देवजीत मुखर्जी, शेख बदरुद्दीन व गणेश चौधरी शामिल हुए। शिविर में रक्तदान करने वाले सभी रक्तदाताओं को अतिथियों के हाथों उपहार व सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर महाबीर मुर्मू ने झारखंड के नायक दिशोम गुरु शिबू सोरेन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि बाबा शिबू सोरेन ने महाजनी, सूदखोरी और नशा के खिलाफ अभियान की शुरुआत की थी। उनके दिखाये रास्ते और मार्गदशन में ही राज्य सरकार निरंतर आगे बढ़ रही है। जबकि जमशेदपुर के पूर्व शहीद सांसद सुनील महतो ने कम समय के कार्यकाल में ही सभी वर्गों के लोकप्रिय हो चुके थे। आज दोनों महान व्यक्तियों का जन्मदिन है और इसी क्रम में हम लोग हर साल उनके जन्मदिन के अवसर पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन करते हैं और यह अपील करते हैं कि अपने जीवन में लोगों को रक्तदान जैसे पुण्य काम करते रहना चाहिए। रक्तदान करना, मानवता के हित में सबसे बड़ा काम है। आपके रक्तदान से कई की जिंदगियों को बचाया जा सकता है। निरंतर रक्तदान करने से आप खुद भी अपने आप को स्वस्थ महसूस करेंगे और कई बीमारियों से बचे रहेंगे। वक्त का हर क्षण और रक्त का हर कण अमूल्य होता है।
कार्यक्रम को सफल बनाने में आनंद श्रीवास्तव, रूपेश आहूजा, मनोज शर्मा, मिथुन चक्रवर्ती, जितेंद्र सिंह, डॉ. संजय गिरी, लालटू महतो, प्रतीक सिंह दिनकर, बबलू टुडू, प्रधान देवगम, करण कालिंदी, सुनील गुप्ता, मनोज तांती, मृत्युंजय यादव, लवलेश शर्मा, पिंटू तिर्की, नंदू सरदार, पप्पू उपाध्याय, बम भोला सिंह, नारायण सोरेन, रामचंद्र सोरेन, अभय पांडे , अमरीक सिंह, दुर्गा हांसदा, रोहन कुशवाहा, शेखर, सुनील सिंह, रितुराज घोष, अबे पांडे, चंदन पांडे, कमल महतो व कन्हैया चौबे आदि मौजूद थे।