पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला में आयोजित शिविर में 41 यूनिट रक्त संग्रह
Patamda : पटमदा डिग्री कॉलेज जाल्ला में सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, उन्नत भारत अभियान व अन्वेषा संस्था जमशेदपुर एवं एमजीएम ब्लड बैंक के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित शिविर में 41 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। भीषण गर्मी के बावजूद कॉलेज के शिक्षक व शिक्षकेत्तर कर्मचारियों एवं छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। छात्राओं का हीमोग्लोबिन कम पाए जाने के कारण ज्यादातर छात्राएं रक्त देने से वंचित रहीं।
शिविर में अतिथि के रूप में मौजूद विधायक प्रतिनिधि सह कॉलेज के सचिव चंद्रशेखर टुडू ने कहा कि क्षेत्र के किसान मजदूर वर्ग के लोगों को जब भी खून की जरूरत पड़ती है, तो मिलना काफी मुश्किल हो जाता है। इसे ध्यान में रखते हुए सभी के सहयोग के लिए कॉलेज परिसर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास ने कहा कि सुदूर देहात क्षेत्र के कॉलेज में भी छात्र-छात्राओं द्वारा शिविर में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना काफी सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम को सहयोगी संस्था अन्वेषा के संस्थापक सचिव अल्पना भट्टाचार्य एवं कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य कृष्णपद महतो व व्याख्याता विश्वनाथ महतो ने भी संबोधित किया। रक्तदाताओं की हौसला अफजाई के लिए झामुमो के युवा नेता महावीर मुर्मू, समाजसेवी गिरिजा प्रसाद मिश्र, मृत्युंजय महतो, बुद्धेश्वर महतो, सुनील वरण महतो, अनिल कुमार तुलस्यान, पंचानन महतो, इंटर कॉलेज के प्राचार्य अरुण कुमार, शाश्वती महतो, चंद्रशेखर महतो, विश्वजीत महतो, माधुरी, गीता चक्रवर्ती, संगीता महतो, भारती दास, डाकमनी मुर्मू व लक्ष्मी टुडू आदि शामिल हुए।