पटमदा में डायरिया से एक दिव्यांग महिला की मौत, कई आक्रांत, जेएलकेएम ने की गांव में कैंप लगाने की मांग
माचा स्थित सीएचसी अस्पताल में भर्ती मरीज का हाल जानते प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के
Patamda: पटमदा प्रखंड अंतर्गत महुलबना पंचायत के काशीडीह टोला में फैली डायरिया की बीमारी से गुरुवार को एक दिव्यांग महिला कंकी महतो की मौत हो गई। जबकि अभी भी उस टोले में कई लोग आक्रांत हैं। मरीजों में मुक्त महतो, सीतानाथ महतो, गौरीकांत महतो, भारती महतो व कालीपद महतो शामिल हैं।
इसकी सूचना मिलते ही शनिवार को झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा (जेएलकेएम) के प्रखंड अध्यक्ष अनिल बास्के ने देर शाम पटमदा सीएचसी प्रभारी से मुलाकात की एवं वहां इलाजरत मरीज के बारे में जानकारी ली। उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. क्रिस्टोफर बेसरा से गांव में कैंप लगाकर प्रभावित लोगों के इलाज करने की मांग की। प्रभारी ने आश्वासन दिया कि रविवार को ही गांव में एक टीम भेजी जाएगी। मौके पर जिला प्रवक्ता फनी महतो, मनोज महतो समेत जेएलकेएम के कई कार्यकर्ता मौजूद थे।