बोड़ाम बासंती मंदिर में प्रेमी युगल ने रचाई शादी
Patamda: बोड़ाम बाजार स्थित श्री श्री सार्वजनिक बासंती मंदिर में सोमवार को एक प्रेमी युगल ने दोनों परिवारों की सहमति से माता को साक्षी मानकर विवाह कर लिया। इस संबंध में स्थानीय लोगों ने बताया कि पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला अंतर्गत फतेहपुर निवासी युवक धनंजय महतो का पिछले दो सालों से पटमदा थाना क्षेत्र अंतर्गत दिघी गांव की लड़की वेदनी महतो के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। लड़की के परिजनों ने उसकी मर्जी के खिलाफ किसी दूसरे लड़के के साथ शादी तय कर दी थी और आगामी 23 अप्रैल को शादी थी।
इससे नाराज वेदनी ने इसकी जानकारी अपने प्रेमी धनंजय को देते हुए हरिनाम संकीर्तन के मौके पर अपने गांव बुलाया और रविवार को जागरण रात्रि के मौके पर पहुंचे प्रेमी को अपने पास पाकर वेदनी ने उसे अपने साथ ले जाने की जिद करने लगी। इसके बाद सोमवार को दोनों बोड़ाम बाजार पहुंचे और दोनों के परिजनों की मौजूदगी में विवाह संपन्न कराया गया। मौके पर मौजूद पुरोहित स्वपन चटर्जी के समक्ष धनंजय ने वेदनी की मांग भरी और सात फेरे लिए। बताते हैं कि धनंजय ओड़िशा में मजदूरी करता है।