पटमदा के बामनी में मिट्टी में दबकर युवक की हुई मौत
somnath Mandal (File Photo)
Patamda : पटमदा थाना क्षेत्र के बामनी गांव निवासी मिहिर मंडल के 30 वर्षीय पुत्र सोमनाथ मंडल की बुधवार को एक दुघर्टना में मौत हो गई। इससे गांव में शोक की लहर है।
बताते हैं कि रात करीब 8 बजे गांव के ही खगेन्द्र नाथ टुडू के तालाब से पानी निकासी के लिए नाली निर्माण का जेसीबी मशीन से चल रहा था। इसी क्रम में मिट्टी धंस जाने के कारण बगल में खड़ा सोमनाथ मिट्टी में दब गया था। घटना के बाद ग्रामीणों की मदद से परिजन उसे रात में ही टाटा मुख्य अस्पताल लेकर गए जहां जांचोपरांत चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
गुरुवार को एमजीएम मेडिकल कॉलेज में शव का पोस्टमार्टम करवाकर देर शाम तक गांव में ही अंतिम संस्कार कर दिया गया। इस संबंध में बामनी निवासी भाजपा नेता बासुदेव मंडल ने बताया कि सोमनाथ जेसीबी नाली निर्माण कार्य देखने के लिए तालाब गया था। तालाब का मेढ़ बड़ा होने के कारण मिट्टी धंसकर उसके शरीर में गिर गया। जिससे वह पूरी तरह मिट्टी में दब गया था। सोमनाथ परिवार का एकमात्र पुत्र था। घटना के बाद परिवार के लोग सदमे में हैं जबकि पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। ग्रामीणों के अनुसार वह बहुत ही व्यवहारिक लड़का था और सभी के लिए प्रिय था।